एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी पविसेमे अविसेमे वामे एडीसी का जन्म 04 सितंबर 1962 को हुआ तथा 29 दिसंबर 1982 को इन्हें भारतीय वायुसेना की लड़ाकू शाखा में कमीशन प्रदान किया गया। इन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से शिक्षा ग्रहण की है। ये विभिन्न प्रकार के वायुयान उड़ा चुके हैं तथा इन्हें मिग-21, मिग-23 एमएफ तथा मिग-29 उड़ाने का अनुभव प्राप्त है। ये 3800 घंटों से अधिक की उड़ान भर चुके हैं तथा किरण वायुयान की प्रथम एरोबैटिक टीम के सदस्य रहे हैं। ये एक श्रेणी ‘क’ अर्हताप्राप्त उड़ान अनुदेशक, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज के स्नातक तथा एक इंस्ट्रुमेंट रेटिंग अनुदेशक तथा परीक्षक रहे हैं। एयर चीफ मार्शल चौधरी को ऑपरेशनल उड़ान का गहन अनुभव है और इन्होंने ऑपरेशन मेघदूत तथा ऑपरेशन सफेद सागर के दौरान अनेक हवाई रक्षा मिशनों को अंजाम दिया है।