एचएफएल एस के शर्मा 11 मार्च 1983 को भारतीय वायु सेना में इलैक्ट्रिकल फिटर ट्रेड्समैन के रूप में भर्ती किया गया। इनका जन्म 08 दिसम्बर 1965 को मेरठ में हुआ। इनकी प्रारंभिक शिक्षा झांसी, योल कैंट, बंगलौर और मेरठ के विभिन्न स्कूलों में हुई।
इन्हें अरेस्टर बैरियर सिस्टम, एयरफील्ड लाइटिंग सिस्टम, एम-2000 पुर्जों की II लाइन सर्विसिंग और सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस जैसे विभिन्न वायुयानों और सिस्टम की गहन जानकारी और व्यापक अनुभव है। अर्कन्सास, रोडे और यू एस ए के अटलांटा में सी-130 जे पर ओ ई एम दक्षता प्राप्त करने के लिए विशष रूप से इनका चयन कर प्रशिक्षित किया गया। इन्होंने एयरफील्ड लाइटिंग सिस्टम पर उस्ताद कौशल दर्जा हासिल किया।
एम डब्ल्यू ओ शर्मा अपने लंबे और गौरवपूर्ण करियर के दौरान देश भर में स्थित भारतीय वायु सेना के विभिन्न बेसों में तैनात रहे, जैसे सिरसा, पुणे, छबुआ, ग्वालियर, उधमपुर, बीदर, हिंडन और नलिया। इन्होंने 2015 में यूनाइटेड किंगडम में सी-130 जे वायुयान के साथ अभ्यास इन्द्रधनुष-IV में भाग लिया।
इनकी कड़ी मेहनत की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की और इन्हें अक्तूबर 1997 तथा सितंबर 2021 में वायुसेनाध्यक्ष और जनवरी 1998 में पूर्व वायु कमान के ए ओ सी-इन-सी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इनकी पत्नी का नाम श्रीमती दर्शन शर्मा है। इनके दो बेटे और एक बेटी है। इनका बड़ा बेटा लेफ्टिनेंट रोहित शर्मा भारतीय नौसेना में कमीशन प्राप्त अफसर है और छोटा बेटा कैप्टन मोहित शर्मा भारतीय सेना में। इनकी बेटी कुमारी तनिषा शर्मा अभी स्कूल में पढ़ रही है।