माले शहर में 04 सितंबर 14 को इसके मुख्य आर ओ प्लांट के खराब होने से पीने के पानी का गंभीर संकट पैदा हो गया। प्लांट के फिर से चालू होने तक पूरे शहर को प्रतिदिन 100 टी पीने के पानी से काम चलाना था। मालदीव सरकार के अनुरोध पर भारतीय वायु सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन सी-'17 और तीन आई एल-76 वायुयानों को तैनात किया और पैक किया हुआ पानी दिल्ली से अराक्कोणम और वहां से माले रवाना कर दिया। 05-07 सितंबर 14 के बीच भारतीय वायु सेना ने 374 टन पीने का पानी वायुयानों द्वारा माले पहुंचाया।